|
प्रिय विद्यार्थीयों एवं आदरणीय अभिभावकगण ,
उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं सहित
15 जून 2008 को एक जिद्द एवं जूनून के साथ शुरू हुआ " शेखावाटी ग्रामीण कॉलेज " आपके स्नेह , आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से अपने 13 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। विगत वर्षों में हजारों की संख्या में विद्यार्थियों ने कॉलेज से अपनी शिक्षा पूर्ण की एवं रोजगार की दिशा में नये कीर्तिमान स्थापित किये। साथ ही साथ खेलकूद में भी कॉलेज ने सभी खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लक्ष्य से कॉलेज ने सत्र 2017 -18 से इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमें विद्यार्थी 12 वीं के बाद से ही स्नातक + बी एड साथ में कर सकतें हैं। सत्र 2018 -19 में दांतारामगढ़ क्षेत्र की भौगोलिक सरंचना एवं साधनों की अल्पता को ध्यान में रखते हुए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये कॉलेज ने "शेखावाटी ग्रामीण डिफेन्स एकेडमी एवं कोचिंग संसथान की शुरुआत की।
साथ कल भी आप थे-------- आज भी आप हैं -------
आगे भी आप ही रहेगें।
|
|
We at SHEKHAWATI GRAMIN COLLEGE (SGC) firmly believe that each individual child is unique and has strengths that are admirable. We always strive towards excellence in education which in the case of the child is realization of his / her potential and to channelize it into a purposive direction.
|
|
You are indeed blessed to find an opportunity to get education at one of the best colleges of Shekhawati Gramin College, Bay.
Our mission is to transform students into rational thinkers, competent workers, law abiding citizens and spiritually enlightened individuals. To be successful in life, have ambitions and define your goals clearly. Discipline and hard work is the key to success. Be regular in your classes and focus on your goals.
|